अंबाडा में 10 करोड़ के विकास कामों की शुरुआत
विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों विविध विकास कामों का भूमिपूजन
मोर्शी/दि.21 – मोर्शी-वरुड के नागरिकों हेतु आवश्यक सुविधाओं की निर्मिति से ग्रामीण भाग में पूर्ण होने में मदद होगी, इसके लिए शासन स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का जोर दिया जाएगा. ग्रामीण भाग में रास्ते निर्मिती,काँक्रिटीकरण,अद्यावत सुविधायुक्त स्कूल, अस्पताल, सभागृह,इमारतें आदि की निर्मिति,परिसर का सौंदर्यीकरण आदि कामों से ग्रामीण भाग का विकास करने आवश्यक निधि उपलब्ध करवाने का प्रतिपादन विधायक देवेन्द्र भुयार ने किया.
तहसील के अंबाडा के सायवाडा से अंबाडा रास्ते का डामरीकरण करने हेतु 2 करोड़ 50 लाख रुपए, पिंपरी से अंबाडा पगडंडी रास्ता कांक्रिटीकरण करने 97 लाख 82 हजार रु., 25-15 अंतर्गत रास्ता निर्माण करने 10 लाख रु., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबाडा में स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों के लिए नई इमारत का निर्माण करने 4 करोड़ 12 लाख 10 हजार रु., उदखेड से अंबाडा रास्ता डामरीकरण करने 3 करोड़ 27 लाख 41 हजार रु.,सांस्कृतिक सभागृह निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रु., जि.प. शाला अंबाडा दुरुस्ती करने 93 लाख रुपए, अंबाडा में सीमेंट काँक्रिट नाली निर्माण करने 6 लाख रुपए, सायवाडा में सीमेंट काँक्रिट व रास्ते बनाने 6 लाख रुपए, मुस्लीम सांस्कृतिक सभागृह दुरुस्ती के लिए 3.50 लाख रु., अंबाडा ग्राम पंचायत क्षेत्र की अंगणवाड़ी दुरुस्ती हेतु व विविध कामों के लिए 10 लाख रुपए, अंबाडा में सभी विकास कामों के लिए 10 करोड़ 17 लाख रुपए मंजूर कर विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों विविध विकास कामों का भूमिपूजन किया गया.
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र भुयार, सरपंच रुपाली कडू, उपसरपंच रेखा कोकरे, अमोल कडू, राकांपा तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार,उपाध्यक्ष रुपेश वालके,वरला के सरपंच मनोज भारसाकडे, उपसरपंच वासुदेव जाणे,विपुल हिवसे,अष्टगांव के सरपंच महेन्द्र भुम्बर,ग्रा.पं.सदस्य सापण जयस्वाल,कय्युमभाई कुरेशी,पुलिस पाटील,दानिश पटेल,हारुन शेख,ग्रामविकास अधिकारी विनोद लोखंडे, सुनील लुंगे, अज्जुभाई सौदागर, गोलु जैस्वाल, सज्जु सौदागर, सौरभ कोकरे, प्रीतम खातदेव, सुमित फाटे, सैफुद्दीन, चंदू कोकाटे, मिथुन मरसकोल्हे,प्रमोद दवंडे,अनुप तागडे, गुरु होले, विवेक शहाणे, मोहीम शेख, गजानन धुर्वे, विजय चुनडे, पिंटू बोबडे, सुरेश भलावी, पिंटू पांडव सहित अंबाडा के ग्रामपंचायत सदस्य,गांववासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.