विदर्भ

बिजली सबस्टेशन के लिए 10 करोड मंजूर

50 से अधिक गांवों को मिलेगी राहत

चुरणी/दि.18 – चिखलदरा तहसील अंतर्गत हतरु जिला परिषद परिसर में मध्यप्रदेश से बिजली आपूर्ति होने के कारण अक्सर बिजली गुल रहती है. क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. जिसके चलते जारीदा में 33/11 केवी बिजली सब स्टेशन की मांग को लेकर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की निधि का प्रावधान करने के लिए निवेदन दिया गया था. जिसके बाद इसके लिए 10 करोड की निधि मंजूर की गई है. वर्तमान में स्वास्थ्य व्यवस्था, ऑनलाइन सेतु केंद्र, बैंक का कामकाज बार-बार बिजली गुल होने से प्रभावित होता था. लेकिन अब सबस्टेशन निर्माण के बाद यह समस्या समाप्त होगी. जिसके चलते हतरु जिप सर्कल की पुजा येवले व युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल येवले ने ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button