विदर्भ

मध्य रेलवे के 10 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

नागपुर मंडल के 1, मुंबई के 3, भुसावल के 2, पुणे के 2, सोलापुर के 2 कर्मियों का समावेश

नागपुर/ दि.9 – मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिककुमार लाहोटी ने नागपुर मंडल के 1, मुंबई के 3, भुसावल के 2, पुणे के 2, सोलापुर के 2 कर्मचारी ऐसे कुल 10 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया. 7 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. मई 2022 माह के दौरान ड्युटी के समय उनकी सतर्कता, अप्रिय घटना रोकने में उनका योगदान और ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ती प्रमाणपत्र, अनुकरनिय संरक्षा कार्य का एक प्रशस्ती पत्र और 2 हजार रुपए ऐसा स्वरुप है.
मोहम्मद राजा आलम ट्रैक मेंटेनर, नागरी, नागपुर मंडल में गेट मैन की ड्युटी के दौरान मालगाडी के एक डिब्बे में गर्म धुरा (एक्सेल) देखा और तत्काल लाल सिग्नल के साथ रेलगाडी रोक दी. सहायक लोको पायलट और गार्ड ने इस बात की पुष्टी की यह हॉट एक्सल था. इसकही सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई. वैगन को स्टेशन पर हटा दिया गया, इस तरह उनकी समय पर कार्रवाई से एक बडी संभावित दुर्घटना टल गई. अनिल कुमार लाहोटी महाप्रबंधक मध्य रेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि, पुरस्कार विजेताओं ने सराहनीय कार्य किया है. उन कर्मचारियों व्दारा किये गए कार्य सभी यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा देगी. इस समय अपर महाप्रबंधक आलोकसिंह प्रधान, मुख्य परिचालन प्रबंधक मुकुल जैन, प्रधान मुख्य इंजीनियर अश्विनी सक्सेना, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर गोपालचंद्र, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.गुप्ता, प्रधान मुख्य सिग्नल दूर संचार इंजीनियर ए.के.श्रीवास्तव तथा मध्य रेलवे के अन्य विभाग प्रमुख, सभी मंडल को मंडल रेल प्रबंधक कार्यक्रम में शामिल थे.

Related Articles

Back to top button