विदर्भ

गौण खनीज उत्खनन करने वालों पर 10 लाख का जुर्माना

नांदगांव तहसीलदार ने मारा छापा, जेसीबी, ट्रक व ट्रैक्टर बरामद

नांदगांव खंडेश्वर/दि.25 – तहसील के सावनेर में अवैध तरीके से गौण खनीज का उत्खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी ने छापा मारा और जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर बरामद करते हुए 10 लाख रुपए से अधिक जुर्माना ठोका.
सोनी अर्थमुव्हर्स कंट्रक्शन की ओर से मेहबुब खान नई बस्ती बडनरो, लोणी के अक्षय प्रल्हाद डाखारे का नया बगैर नंबर का जेसीबी व एक अन्य जेसीबी, इसी तरह तीन वाहन चालक व मालक के खिलाफ कार्रवाई की गई. 16 फरवरी को सावनेर में गुणवंत प्रल्हाद इंगोेले ने खेत की, नारायण अवधुत साव के बनाए हुए कुएं से अवैध तरीके से उत्खनन उठाया जा रहा था. पटवारी ने इस मामले में पंचनामा रिपोर्ट पेश की. मामले के सभी वाहन चालक ने मालक का नाम व खुद का नाम बताने से मना कर दिया व हस्ताक्षर भी नहीं किये, ऐसा रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है. उपविभागीय अधिकारी चांदूर रेलवे को रिपोर्ट पेश की गई. इस मामले में आरोपी उपस्थित नहीं हुए, इसलिए आरोपियों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोका.

Related Articles

Back to top button