विदर्भ

नौकरी लगाकर देने के नाम पर 10 लाख की ठगी

नागपुर/दि.25 – नौकरी लगाकर देने के नाम पर एक व्यक्ति की 10 लाख रूपये की ठगी करने की बात उजागर हुई है.
इस मामले में प्रतापनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. राजेन्द्र रामाजी खरवाडे (गणेश अपार्टमेंट ), सुनील येरपुडे ( ठाणे) ऐसा आरोपी का नाम है. फिर्यादी रोहित साखरकर यह रमना मारोती (30) में रहता है. आरोपी ने फिर्यादी रोहित को नौकरी लगाने का लोभ बताकर उससे 27 जुलाई 2014 से 23 फरवरी 2021 इस दौरान 10 लाख रूपये लिए. परंतु नौकरी नहीं लगाई. अपनी ठगी होने का ध्यान में आते ही रोहित ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button