विदर्भ

१५ में से १० हत्यारे हाथ लगे

तिवसा में अजय दलाल की हत्या का मामला 

  • सात आरोपियों की पुलिस कस्टडी १८ तक बढी

प्रतिनिधि/ दि.१५

तिवसा – शराब के अवैध व्यवसाय की वसूली को लेकर बीते रविवार ९ अगस्त को दिन दहाडे तिवसा के आंबेडकर नगर परिसर निवासी अजय दलाल नामक व्यक्ति के घर में घुसकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तिवसा पुलिस ने १० आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपियों में तीन नाबालिग है. शुक्रवार को पुलिस कस्टडी खत्म होने पर अदालत ने आरोपियों को समयावधि बढाकर १८ अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. अब पुलिस को बकाया १५ आरोपियों की तलाश है. मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से चलाये जा रहे शराब व्यवसाय के पुराने रुपये को लेकर विवाद हुआ था. मृतक ने उनके साथ कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया, इस बात पर गुस्से में आये कुख्यात आरोपियोने बीते रविवार की दोपहर ३ बजे अजय दलाल के घर में घुसकर बाहर खिचकर लाया और सपासप चाकू से वार शुरु किये. इस समय बीच बचाव करने आये परिवार के सदस्यों को बंदूक का धाक दिखाकर एक ओर खडा किया. खून से लतपथ अजय दलाल को छोडकर आरोपी घटनास्थल से भाग निकले, मगर साथ में अजय दलाल के साथ कैरम खेलते बैठे पडोसी आरिफ शेख नामक व्यक्ति को अपने साथ उठाकर ले गये थे. बाद में आरिफ को रास्ते में छोड दिया. अजय दलाल की हत्या के बाद सोमवार तडके पुलिस ने नितीन काले, प्रतिक गोंडाणे और अतुल qसघन को चांदुर बाजार से गिरफ्तार किया गया था. जबकि हत्या के अपराध में १५ लोगों का समावेश होने की जानकारी दी गई. पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरु की तब मंगलवार को अमर कालमेघ, सुरेंद्र काले, बंटी उर्फ शुभम खंडारे इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस हत्या की घटना से जुडे अब तक १० आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. जबकि फरार पांच आरोपियों की पुलिस युुध्दस्तर पर तलाश कर रही है. गिरफ्तार किये १० में से ३ आरोपी नाबालिग रहने के कारण उन्हें बाल सुधारगृह में रखा गया है. पुलिस कस्टडी समाप्त होते ही ७ आरोपियों को न्यायालय ले जाया गया. मामले की तहकीकात बाकी होने के कारण अदालत ने चार दिन याने १८ अगस्त तक आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए बाकी पांच आरोपियों की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button