विदर्भ

नायब तहसीलदार सहित १० पॉजीटिव

वरूड में कोरोना का तीसरा धमाका 

  • प्रशासन सहित आम लोगों में जबर्दस्त हडकंप

प्रतिनिधि/दि.१३

वरूड – गत रोज वरूड तहसील में २४ घंटे के दौरान यहां के एक नायब तहसीलदार सहित १० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसकी वजह से प्रशासन सहित आम लोगों में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. ज्ञात रहे कि, विगत ६ अगस्त से वरूड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम गयी थी, लेकिन गत रोज नायब तहसीलदार सहित १० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही इसे वरूड तहसील में कोरोना का तीसरा धमाका माना जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले वरूड तहसील में ३१ जुलाई को २२ तथा ६ अगस्त को १८ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. वहीं अब बुधवार १२ अगस्त को शहर सहित तहसील में एक ही दिन के दौरान नायब तहसीलदार सहित कुल १० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. नायब तहसीलदार को कोरोना संक्रमित पाये जाते ही तहसील कार्यालय के १५ से २० अधिकारियों व कर्मचारियों को बेनोडा शहीद के कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है तथा पूरे परिसर को सैनीटाईज किया जा रहा है. इसके अलावा आगामी चार दिनों तक वरूड तहसील कार्यालय को बंद रखने का आदेश उपविभागीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया है. बता दें कि, विगत ६ अगस्त को कोरोना संक्रमित पाये गये १८ लोगों के संपर्क में आये १२२ लोगोें के थोट स्वैब सैम्पल जांच के लिए भिजवाये गये थे. जिसमें से गत रोज ८४ लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें ७४ लोगों की रिपोर्ट निगेटीव तथा १० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. इन १० संक्रमितों में वरूड तहसील कार्यालय के २, शेंदूरजनाघाट के ३ तथा मालखेड के ५ मरीजों का समावेश है. इसके साथ ही तहसील में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ७१ हो गयी है. जिसमें से २ मरीजोें की मौत हो चुकी है और ५६ मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. वहीं १३ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. वरूड तहसील में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से यहां नागरिकों में जबर्दस्त भय व दहशत का माहौल है तथा तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अमोल देशमुख, वरूड ग्रामीण अस्पताल के अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, वरूड नगर पालिका के मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल, शे.घाट के नगर पालिका मुख्याधिकारी गजानन भोयर, गट विकास अधिकारी वासुदेव कनाटे, वरूड के थानेदार मगन मेहते, शे. घाट के थानेदार श्रीराम गेडाम, बेनोडा शहीद के थानेदार सुनील पाटिल आदि सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण के हालात को नियंत्रित करने हेतु प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button