विदर्भ

नए सोयाबीन को 10 हजार रुपए के दाम

किसानों को बडी राहत

खामगांव/प्रतिनिधि दि.३कोरोना संक्रमण से जहां एक ओर किसानों में निराशा का वातावरण निर्माण था वहीं अब नए सोयाबीन को 10 हजार रुपए के दाम दिए जाने पर किसानों को आशा की किरण दिखाई दी है. सोयाबीन उत्पादक किसानों को बडी राहत प्राप्त हुई है. खामगांव के इतिहास में इतने दाम पहली बार कृषि उपज मंडी में दिए जा रहे है. बुधवार को खामगांव कृषि उपज मंडी में बिक्री के लिए आए नए सोयाबीन को 1 हजार 999 रुपए के दाम दिए गए.
उल्लेखनीय है कि ढेप की आयत करने की अनुमति केंद्र सरकार व्दारा दिए जाने के पश्चात दाम कम होने के पश्चात भी सोयाबीन के दाम इतने दिए जाने पर किसानों की चांदी हो रही है. पिछले साल सोयाबीन को सर्वाधिक साढे चार हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गए. इस साल महूर्त में सोयाबीन के दामों में उतार-चढाव हुआ. बुधवार को स्थानीय कृषि मंडी में बोथाकाजी (तहसील खामगांव) के किसान शेख अलीम के सोयाबीन को 9 हजार 999 रुपए का दाम दिया गया. वहीं गुरुवार को आसल गांव के सोयाबीन उत्पादक किसान उमकांत राणे को सर्वाधिक 10 हजार 101 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन का दाम दिया गया. जिससे अब सोयाबीन उत्पादकों की आशा पल्लवीत हुई है.

Back to top button