विदर्भ

पंढरपुर यात्रा के लिए नागपुर विभाग से दौड़ेंगी 100 बसें

नागपुर/दि.17- कोरोना के कारण दो वर्ष बाद होने वाली पंढरपुर यात्रा के लिए एसटी के नागपुर विभाग से अतिरिक्त 100 बसें चलाई जाएगी. आषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य में विट्ठल-विट्ठल का जप करते हुए लाखों भक्त पंढरपुर जाते हैं. लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से पंढरपुर यात्रा बंद थी. दो साल बाद इस बार यात्रा का आयोजन किया गया है. 6 से 14 जुलाई के बीच मुंबई के अलावा पुणे, नाशिक,औरंगाबाद,नागपुर और अमरावती से बड़ी संख्या में अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी. नागपुर विभाग से 100 बसें दौड़ेगी.
नागपुर विभाग में 8 डिपो हैं. जिसमें गणेशपेठ डिपो, वर्धमान नगर डिपो के साथ अन्य दो डिपो हैं. ग्रामीण में उमरेड, रामटेक, काटोल व सावनेर डिपो है. नागपुर का गणेशपेठ मुख्य डिपो है. जहां हर रोज एक हजार बसों का आवागमन होने के साथ करीबन 20 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं. गणेशपेठ से 40 बसों को पंढरपुर के लिए दिनभर में आधे-आधे घंटे से छोड़ा जाएगा. इसके अलावा अन्य डिपो से भी 5 से 10 बसें हर रोज पंढरपुर के लिए चलाई जाएगी. जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button