दर्यापुर/ दि.४ – दर्यापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले शिंगणवाडी ग्राम में राशन का अनाज अवैध रुप से बिक्री करने वाले निलंबित राशन दुकानदार पांडुरंग लक्ष्मण जाधव के दुकान पर तहसीलदार डॉ.योगेश देशमुख ने गुुरुवार को छापा मारकर अवैध राशन जप्त किया. गांववासियों की शिकायत पर तहसीलदार व्दारा की गई इस कार्रवाई से रोशन दुकानदारों में खलबली मची है.
गांववासियोंने राशन दुकानदार पांडुरंग जाधव के खिलाफ अफरातफरी करने, ढंग से बातचीत नहीं करने, पावती नहीं देने सहित कई शिकायतें दर्ज कराई थी. इससे स्थानीय आपूर्ति अधिकारियों ने जांच की. इसमें सच्चाई पाए जाने के कारण तहसीलदार ने गुुरुवार को दुकान पर छापा मारा. जांच के दौरान ८२ कट्टा चावल, १० कट्टे गेहूं, तुअर दाल, शक्कर सहित कुल १०९ बोरे धान्य कीमत ७० हजार रुपए का माल जप्त किया. शुक्रवार को जाधव के खिलाफ अपराध दर्ज कराने की जानकारी तहसीलदार ने दी. इस कार्रवाई में तहसीलदार डॉ.योगेश देशमुख समेत नायब तहसीलदार गाडेकर व कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे.