मुख्य समाचारविदर्भ

चना चोरों से 11.54 लाख का माल जब्त

खामगांव अपराध शाखा पुलिस की बडी कार्रवाई

खामगांव/ दि.5- महाराष्ट्र बखार महामंडल से 175 कट्टे चना चुराने वाले दो आरोपियों को आखिर खामगांव अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी किये चने समेत 11 लाख 54 हजार 875 रुपयों का माल बरामद किया हैं.
विठ्ठल पंजाबराव मेहंगे (26, आनंदसागर रोड, शेगांव), विशाल गजानन भटकर (25, रोकडिया नगर, शेगांव) यह गिरफ्तार किये गए दोनों कुख्यात चोरों के नाम हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनोज छगनलाल व्यास (36, शिवाजी बेस, खामगांव) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया था कि, किसी अज्ञात चोरों ने महाराष्ट्र बखार मंडल से करीब 175 कट्टे ऐसे कुल 4 लाख 90 हजार 875 रुपए का माल चुरा लिया हैं. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की. इस बीच अपराध शाखा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व खबरची से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से नाफेड से चुराया 4 लाख 90 हजार 875 रुपए कीमत का 87 क्विंटल 50 किलो चना, 6 लाख 50 हजार रुपए का चोरी में उपयोग किया गया वाहन, 14 हजार रुपए कीमत के दो ऐसे कुल 11 लाख 54 हजार 875 रुपयों का माल बरामद किया. आरोपियों ने अपना अपराध कबुल किया है. पुलिस को उम्मीद है कि जिले के अन्य गोदाम से भी चोरी करने की बात उजागर होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button