विदर्भ

अपर वर्धा बांध के 11 दरवाजे खोले

जलाशय में पानी की आवक 1,001 घनमीटर प्रति सेकंड से हो रही

  • 620 घनमीटर प्रति सेकंड से पानी छोडा जा रहा

  • निर्धारित जलसंचय से 10 सेंटीमीटर अधिक पानी हुआ

  • इसी तरह पानी बढता रहा तो पूरे 13 गेट खोले जाएंगे

  • पर्यटकों पर पाबंदी, लगाया पुलिस बंदोबस्त

प्रतिनिधि/ दि.14
मोर्शी – लगातार बारिश शुरु रहने के कारण जिले के सबसे बडे अपर वर्धा बांध का तेजी से जलस्तर बढने लगा है. जिसके चलते कल दोपहर 3 बजे बांध का एक गेट खोलने के बाद अलग-अलग चरणों में आज सुबह 7 बजे तक यहां के 11 गेट खोले गए. निर्धारित जलसंचय से 10 सेंटीमीटर अधिक पानी बढ गया है, अगर इसी तरह तेजी से पानी बढता रहा तो पूरे 13 गेट खोल दिए जाएंगे. फिलहाल अपर वर्धा जलाशय में 1 हजार 1 घनमीटर प्रति सेकंड से पानी की आवक हो रही है. वहीं 620 घनमीटर प्रति सेकंड से पानी छोडा जा रहा है.

  • चार चरणों में खोले गए गेट

अपर वर्धा जलाशय में आने वाले पानी के क्षेत्र में काफी बारिश हो चुकी है. लगातार बारिश होने के कारण कल गुरुवार की दोपहर 3 बजे अपर वर्धा जलाशय का 1 गेट खोला गया था. इसके बाद पानी ओर बढने लगा. जिसके कारण रात 11 बजे अपर वर्धा बांध के 3 गेट खोले गए. इसके बाद भी पानी का जलस्तर काफी तेजी से बढता रहा तब तडके तीन बजे और 4 गेट खोले और आज सुबह 7 बजे 3 गेट खोले गए. इस तरह कल दोपहर से आज सुबह 7 बजे तक अपर वर्धा बांध के 11 गेट खोले गए है. फिलहाल बांध के दो ही गेट बंद है. आज सुबह तक बांध का 342.22 मीटर पानी का स्तर दर्ज किया गया. अपर वर्धा बांध में फिलहाल 95.16 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है. फिलहाल की स्थिति में अपर वर्धा बांध में पानी की आवक 1 हजार 1 घनमीटर प्रति सेकंड से हो रही है, जबकि 11 गेट खोलकर 620 घनमीटर प्रति सेकंड से बांध का पानी अपर वर्धा नदी जा रहा है. फिलहाल 11 गेट 35 सेंटीमीटर खोले गए है. बताया गया है कि अगस्त माह में जलाशय की अधिकतम लेवल 342.10 मीटर रखी जाती है, परंतु इस समय निर्धारित लेवल से 10 सेंटीमीटर अधिक पानी हो जाने के कारण गेट खोले गए है. निर्धारित न्युनतम लेवल तक पानी जब तक नहीं आता तब तक दरवाजे खुले रखे जाएंगे.

  • पानी का स्तर और अधिक बढा तो 2 गेट भी खोले जाएंगे

इस बारे में अपर वर्धा जलाशय के उपविभागीय अधिकारी सतीश चव्हाण ने बताया कि अपर वर्धा बांध की क्षमता 342.50 मीटर है. इस लेवल का पानी सितंबर माह में रखा जाता है, परंतु अगस्त माह में ही 342.10 मीटर पर पानी का स्तर जा पहुंचा है और आगे भी बारिश शुरु रहेगी, जिससे पानी क्षमता से बहुत अधिक होगा, इस वजह से पानी छोडा जा रहा है. पानी के आवक की रफ्तार इसी तरह तेजी से शुरु रही तो अपर वर्धा बांध के बकाया दो गेट भी खोल दिए जाएंगे. वर्धा बांध का पानी छोडने से पहले बांध और वर्धा नदी के ईदगिर्द रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया था. सावधान रहने के लिए गांव में मुनादी भी दी गई थी.

  • सैलानियों के आगमन पर पाबंदी

हर वर्ष अपर वर्धा बांध के गेट खोलने के बाद यहां का मन लुभावन नजारा देखने के लिए कई सैलानी यहां पिकनिक मनाने पहुंचते है, मगर इस बार कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव काफी तेजी से बढ रहा है, इस वजह से यहां भीड इकट्ठा न होने पाये, इस बात का ध्यान रखते हुए अपर वर्धा बांध के खोले गए गेट से आगे बैरेकेट्स लगाए गए है. सुरक्षा की दृष्टि से मोर्शी पुलिस थाने के 3 पुलिस कर्मचारी, आष्टी पुलिस थाने के 3 पुलिस कर्मी और अपर वर्धा विभाग के 5 कर्मचारी के साथ 2 अधिकारी यहां 24 घंटे तैनात किये गए है. अपर वर्धा जलाशय विभाग मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी सतीश चव्हाण, कनिष्ठ अभियंता व देखरेख विभाग के गजानन साने के नेतृत्व में यहां सुरक्षा के इंतेजाम किये गए है. स्थिति को देखते हुए सैलानियों के आगमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.

– सतीश चव्हाण, उपविभागीय अधिकारी

Related Articles

Back to top button