बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

घाटा कवर करने के नाम पर 11 लाख की चोट

येलगांव का किसान बना शिकार

बुलढाणा/दि.1- तहसील के येलगांव में किसान को शेयर बाजार में हुआ घाटा कवर करने के नाम पर अज्ञात आरोपी ने 11 लाख 33 हजार रुपए का चूना लगा दिया. किसान अरुण मोतीसिंह राजपूत (40) की शिकायत पर साइबर थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई है.
शिकायत में अरुण राजपूत ने बताया कि उनका खेतीबाड़ी का व्यवसाय है. साथ ही वे ऑनलाइन शेयर मार्केट में भी निवेष करते हैं. किन्तु उन्हें शेयर बाजार में बड़ा नुकसान हुआ. ऐसे में अज्ञात आरोपी ने राजपूत से फोन पर संपर्क किया. उनका खाता कवर करने का वादा किया. लाभ का भी प्रलोभन दिखाया. कई बार पैसे की मांग की. राजपूत ने उनके बताए खाते में ऑनलाइन 11, 33, 158 रुपए ट्रांसफर किए. इनके लिए और पैसे भरने कहा गया. न भरने पर धमकियां दी गई. जिससे राजपूत ने थाने की राह ली.

Back to top button