विदर्भ

नियमों का उल्लंघन किए जाने पर तीन दिन में 11 दूकानें सील

नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत की कार्रवाई

नांदगांव खंडेश्वर/दि.31 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर जिला प्रशासन द्बारा जिलेभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन के कडे आदेशो के पश्चात भी व्यापारियों द्बारा नियमों का उल्लंघन करने की जानकारी नगरपंचायत प्रशासन को प्राप्त हुई थी. जिसमें नगरपंचायत द्बारा पिछले तीन दिनों में लगभग 11 दूकानें सील कर दी गई. नगर पंचायत के मुख्याधिकारी द्बारा एक टीम बनाई गई थी इस टीम ने पिछले तीन दिनों मेें मुख्याधिकारी मीनाक्षी यादव के आदेश पर कार्रवाई शुरु की.
नगरपंचायत व पुलिस प्रशासन द्बारा शहर में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की गई थी. जिसमें बगैर मास्क के घूमने वालों की कोरोना जांच भी की गई तथा दूकानें खोलने वाले व्यापारियों पर भी कार्रवाई की गई. पिछले तीन दिनों में 11 दूकानें भी सील कर दी गई. नगरपंचायत द्बारा की गई कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हडकंप मच गया. यह कार्रवाई मुख्याधिकारी मीनाक्षी यादव के मार्गदर्शन में की गई थी. जिसमें स्वच्छता अधिकारी अभिजीत लोखंडे, राहील अहमद, नेमीनाथ सानप, प्रमोद राउत, प्रतीक करवा, गजानन चांदने, संतोष ठाकरे तथा पुलिस कर्मियो ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button