विदर्भ

समृध्दि महामार्ग पर लगेगा 1100 रूपये का टोल

नागपुर- शिर्डी तक महामार्ग: दिसंबर तक पूरा होगा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२१ – बहुचर्चित मुंबई से नागपुर ऐसा बालासाहब ठाकरे समृध्दि महामार्ग दिसंबर-2022 तक पूरा किया जायेगा. इस मार्ग के नागपुर-शिर्डी तक के काम मई 2021 तक पूरे करने थे. वह अब दिसंबर 2021 तक पूरे करने के लिए मुदत दी गई है. इस महामार्ग से यातायात शुरू होने के बाद एक हल्की वाहन को (कार) 1100 रूपये का टोल भरना पडेगा.
बालासाहब ठाकरे- मुंबई- नागपुर समृध्दि महामार्ग पर से सशक्त यातायात शुरू किया जायेगा. इसके लिए टोलनाके की उभारनी शुरू है. इस महामार्ग के लिए केन्द्र सरकार ने 2008 में लागू की गई नीति के अनुसार टोल टैक्स लागू किया जायेगा. उसनुसार हलके वाहन के लिए 1 रूपये 65 पैसे प्रति किलोमीटर दर से टोल टैक्स लागू किया जायेगा. जितने किलोमीटर कार से यातायात किया जायेगा. वहां तक शुल्क लागू होगा. नागपुर से थाने तक 701 किलोमीटर का यह दु्रतगति रास्ता है. वहां तक अमरावती विभाग पर.

Related Articles

Back to top button