चंद्रपुर./दि.19-ताडोबा जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर सरकार को 12 करोड से अधिक चपत लगाने की घटना सामने आई है. इस संदर्भ में रामनगर पुलिस ने अभिषेक विनोदकुमार ठाकुर और रोहित विनोदकुमार ठाकुर इन दो आरोपी के खिलाफ फर्जी कागजात तैयार करने का मामला दर्ज किया है. ये दोनों आरोपी शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. यह कार्रवाई ताडोबा अंधारी अभयारण्य के विभागीय वन अधिकारी सचिन उत्तम शिंदे की शिकायत पर की गई. ताडोबा जंगल सफारी के लिए चंद्रपुर वाइल्ड कनेक्टिविटी सोल्युशन नामक कंपनी में ताडोबा अंधारी टाइगर प्रोजेक्ट प्रमोशन फाउंडेशन के कार्यकारी संचालक के साथ करार किया गया. यह कंपनी चंद्रपुर के गुरुद्वारा रोड के अभिषेक ठाकुर व रोहित ठाकुर इन दो भाईयों की है. 2020 से 2023 में इस कंपनी ने की बुकिंग अंतर्गत 22 करोड 20 लाख करम ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प प्रमोशन फाउंडेशन के पास जमा करना था, लेकिन इस कंपनी ने केवल 10 करोड जमा करने का आरोप शिकायतकर्ता ने किया है. कंपनी ने ताडोबा प्रबंधन को 12 करोड 15 लाख 50 हजार का चूना लगाया है. चार वर्ष के लेखापरीक्षण के बाद यह बात उजागर हुई. जिसके बाद वनविभाग की ओर से विभागीय वन अधिकारी सचिन शिंदे ने दोनो कंपनी के खिलाफ रामनगर पुलिस में शिकायत दर्ज की. इस संदर्भ में ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के संचालक से पूछने पर उन्होंने यह मामला न्यायालय में है, ऐसा बताया. तथा वाइल्ड कनेक्टिविटी सोल्यूशन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.