मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा के 12 यात्रियों की पहचान हुई, सर्वत्र शोक

बुलढाणा निजी बस हादसा

वर्धा/दि.1- बुलढाणा अपघात में वर्धा के 14 यात्री जान गंवा बैठे. जिससे पूरे वर्धा में शोक व्याप्त है. 12 यात्रियों की दोपहर तक पहचान हुई थी. उनमें अवंती पौनिकर, संजीवनी गोटे, प्रथमेश खोडे, श्रेया वंजारी, राधिका खडसे, तेजस पोकले, तनिष्क तायडे, शोभा वणकर, वृषाली वणकर, ओवी वणकर, करण बुधबावरे, राजश्री गांडाले का समावेश है. इनमें से कुछ विद्यार्थी हैं. अन्य दो नामों का भी पता लगाया जा रहा है. ट्रैवल की यात्री सूची में एक का नाम प्रथम बताया गया है. हादसे में घायल एक यात्री वर्धा से बस में सवार हुआ था. वह मूलरुप से हिमाचल का रहनेवाला बताया जा रहा है. उसका नाम पंकज रमेशचंद्र बताया गया है.
* यह आठ लोग बच गए
अपघात में लक्जरी बस का चालक शेख दानीश शेख इस्माइल (50, दारवा जिला यवतमाल), क्लिनर संदीप राठोड (31, तिवसा, जिला अमरावती), योगेश गवई (संभाजीनगर), साईनाथ पवार (19, माहुर), शशिकांत गजभिये (यवतमाल) और पंकज रमेशचंद्र (हिमाचल प्रदेश) का समावेश है. चालक और क्लिनर को सिंदखेड राजा पुलिस ने ताबे में लिया है. थाने में दोनों को रखा गया है.

Back to top button