तलेगांव दशासर/दि.17 – तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले ग्राम शेंदुरजना खुर्द शिवार में मोती कोलसा नदी के गड्ढे में गिरने से एक 12 साल के बालक की मौत होने का मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे अपने खेत से माता-पिता के साथ वापस आते समय अचानक कोलसा नदी के खोलीकरण के लिए किए गए गड्ढे में पैर फिसलने के कारण मयूर हरिशचंद कालमेघ की पानी में डूबने से मौत हो गई. बालक के माता-पिता ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया किंतु वह उसे डूबने से नहीं बचा सके. बता दें कि समृद्धि महामार्ग हेतु मोती कोलसा नदी पात्र को गहरा किए जाने का कार्य किया जा रहा है. पहले भी यहां रोशन धोटे नामक व्यक्ति की जान गई थी. इस घटना से शेंदुजना परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. मृतक बालक के पिता अल्पभूधारक है. जिसमें संबंधित समृद्धि महामार्ग से उन्हें आर्थिक सहायता देने की मांग शेंदुजना खुर्द ग्रामवासियों व्दारा की गई.