विदर्भ

नागपुर से नेपाल भेजी 120 टन दाल

रेल्वे डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से व्यापारियों को सुविधा

नागपुर/ दि.28 – अजनी गुड शेड से गुरुवार को 120 टन दाल ट्रेन व्दारा पहली बार नेपाल भेजी गई है. जिसमें 400 टन कपास व 300 टन लाइम पॉउडर का भी समावेश है. रेल्वे के बिजनेस डेवलमेंट यूनिट के माध्यम से शहर के व्यापारियों को यह सुविधा उपलब्ध करवायी गई हैं. यह रैक पहले दानापुर मंडल भेजी जाएगी.
उसके पश्चात वहां से नेपाल भेजी जाएगी. जिसमेें रेल्वे को 20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ हैं. मध्य रेल्वे नागपुर मंडल की डीआरएम ऋचा खरे के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ पाटिल तथा वरिष्ठ मंडल परिचारक प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेल्वे को यह सफलता प्राप्त हुई हैं.

सप्ताह में एक बार भेजने की योजना
पहली बार नागपुर मंडल के अजनी गुड्स शेड से मल्टी पार्टी तथा मल्टी कमोडिटी से माल भेजा गया हैं. जिसमें बुटीबोरी से इंडोरामा प्रा. लि. का 400 टन पीएसएफ कॉटन भेजा गया. इसी प्रकार वणी से डिलाइट केमिकल प्रा.लि. का 300 टन लाइम पाउडर एवं प्रेम कुमार झंवर ट्रेडर नागपुर की 120 टन दाल का भी समावेश हैं. यह सब माल एकत्रित कर मेमर्स स्प्लेनडिड लॉजिस्टिक सोल्युशन प्रा.लि. नागपुर व्दारा बुक कर के भेजा गया. कंपनी के संचालक मनोज चाको तथा विनोद लांडे ने बताया कि, इस तरह के मल्टी कमोडिटी रैक वह हफ्ते में एक बार चलाने की योजना बना रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button