* खेत की झोपडी से खेलते हुए चली गई नहर में
धारणी/ दि.22– मां काम में व्यस्थ रहते समय नहर के किनारे बनी झोपडी से खेलते हुए 13 माह की मासूम सुनैना नहर के पानी में जा गिरी, पानी के भंवर में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना कल शाम के वक्त धारणी के बासपानी स्थित मांडवा जलाशय से निकली नहर में घटी.
सुनैना जितेंद्र जांबेकर (13 माह, बासपानी, तहसील धारणी) यह नहर में डूबकर मरने वाली मासूम बच्ची का नाम है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र जांबेेकर, उनकी पत्नी फुलाबाई, 5 वर्ष का पुत्र और 13 माह की सुनैना खेत से सटी नहर के पास झोपडी बनाकर रहते है. नहर में गेट लगे हुए है. खेतों में सिंचाई के लिए मांडवा जलाशय से निकलने वाली इस नहर के गेट खोले गए थे. जिसके कारण नहर में काफी तेजी से पानी बह रहा था. घटना के समय सुनैना की मां फुलाबाई अपने घरेलू काम में व्यस्त थी. पिता जितेंद्र खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान मासूम सुनैना खेलते हुए नहर तक जा पहुंची. नहर का पानी काफी तेजी से बहने के साथ ही उसमें भंवर भी बने हुए थे. सुनैना खेलते हुए नहर के भंवर में जा फंसी. जब सुनैना के पिता वापस अपनी झोपडी में लौटे, उन्हें बेटी नहीं दिखाई दी. माता-पिता ने आसपडोस में खोजा. इसके बाद नहर में जाकर देखा तो नहर के पानी के भंवर में सुनैना फंसी हुई दिखाई दी. उन्होंने जगह सक्री होने के कारण लकडी के सहारे सुनैना को भंवर के पानी से बाहर निकाला और तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल लाया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद सुनैना को मृत घोषित किया. देर रात के समय 102 नंबर की एम्बुलेंस में डालकर सुनैना की लाश वापस लायी गई. आज सुबह गमसीन माहोैल में सुनैना के पार्थिव की दफन विधि पूरी की गई. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत काम मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.