* 20 लाख आवेदक परीक्षा की प्रतिक्षा में
नागपुर/दि.5 – राज्य के सभी जिला परिषदों में 13 हजार 521 पदों की भर्ती प्रक्रिया पिछले 3 सालों से रुकी हुई है. आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात भी 20 लाख से अधिक आवेदक परीक्षा की प्रतिक्षा में दिखाई दे रहे है. फडणवीस सरकार के कार्यकाल में राज्य में मेगा भर्ती की घोषणा की गई थी. जिसमें जिला परिषद की 13 हजार 521 जगहों का भी समावेश था. जिसके लिए मार्च 2019 मेें 20 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. एक-एक उम्मेदवार ने 3 से 4 हजार रुपए खर्च कर विविध पदों के लिए आवेदन किये थे.
राज्य सरकार द्बारा कभी कोरोना का तो कभी आर्थिक समस्या का बहाना बनाकर परीक्षा प्रलंबित की. 1 साल से विविध पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरु रहने पर जिला परिषद में भी पदभर्ती होगी, ऐसी उम्मीद उम्मेदारों द्बारा लगाई जा रही थी. किंतु राज्य सरकार की ओर से इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं दिखाई दे रही. राज्य सरकार पदभर्ती के संदर्भ में तत्काल निर्णय लें. अन्यथा उम्मेदारों द्बारा जिला परिषद के चुनाव पर बहिष्कार डाला जाएगा, ऐसा इशारा एमपीएससी समन्वय समिति द्बारा दिया गया.