विदर्भ

नागपुर विभाग में बिजली बिल का १३ सौ करोड का बकाया

कंपनी ने ग्राहकों से किया बिल का भुगतान करने का आह्वान

नागपुर/दि. १६ – नागपुर विभाग में के छह जिलों पर महावितरण कंपनी का बिजली बिल बकाया होने की बात सामने आयी है. इसमें केवल नागपुर जोन में ही ६०० करोड रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकाया है और नागपुर-वर्धा, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर-गडचिरोली इस विभाग में १३ करोड का बिजली बिल बकाया है.
महावितरण कंपनी की ओर से बार-बार सूचना व चेतावनी देने के बावजूद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर नागपुर समेत राज्य के हजारों लोगों की विद्युत आपूर्ति स्थायी रुप से बंद कर दी गई है. कोरोना काल में पहले स्थायी रुप से जिन लोगों की बिजली काटी गई थी, उनपर महावितरण का २८६.९ करोड रुपए का बिल बकाया है.
मुख्यालय से बिजली वसूली के संबंध में परिपत्रक आया है. उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए आगे आना चाहिए, परिपत्रक में जो सूचनाएं दी गई हैं, उसे पर अमल करने बिजली बिल की वूसली की जाएगी, बिल भरने की गति मंद है. सम्मेलन लेकर उपभोक्ताओं के साथ चर्चा कर बिल भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ऐसा नागपुर महावितरण के पीआरओ अजित ईगतपुरीकर ने बताया.

Related Articles

Back to top button