नागपुर प्रतिनिधि/दि.८ – भारतीय रेल द्वारा शनिवार १२ सितंबर से ८० अतिरिक्त विशेष रेलगाडियां चलायी जायेगी. जिसमें से १४ अप व डाउन रेलगाडियां नागपुर होकर गुजरेंगी. जिनमें ग्रैण्ड ट्रंक यानी जीटी एक्सप्रेस का भी समावेश है. इन रेलगाडियों का आरक्षण गुरूवार १० सितंबर से शुरू होगा. वहीं पहली विशेष ट्रेन १३ सितंबर को नागपुर पहुचेंगी. बता दें कि, आगामी २२ मार्च को पीएम मोदी द्वारा जनता कफ्र्यू का आवाहन किये जाते ही रेल सेवा को पूरी तरह से रोक दिया गया था.
पश्चात दूसरे दिन से देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया और सभी यात्री ट्रेन अपनी-अपनी जगह पर खडी हो गयी. इस दौरान केवल मालगाडियां ही चल रही थी. पश्चात मई माह के दौरान कुछ चुqनदा यात्री रेलगाडियों को शुरू किया गया और रेल महकमे द्वारा अब चरणबध्द ढंग से रेलगाडियों की संख्या बढायी जा रही है.
जिसके तहत आगामी शनिवार १२ सितंबर से ४० रूटों पर ८० अप व डाउन रेलगाडियां चलायी जायेगी. जिसमें से १४ रेलगाडियां व्हाया नागपुर होकर गुजरेगी. इन नई रेलगाडियों में पहली ट्रेन १३ सितंबर को नागपुर पहुचेंगी. इस संदर्भ में मध्य रेल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या ०२६१५/१६ चेन्नई-दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस नागपुर होते हुए रोजाना चलेगी. वहीं गाडी संख्या ०८४०५ पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को तथा गाडी संख्या ०८४०६ अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को नागपुर स्टेशन पर आयेगी. गाडी संख्या ०२५९१ गोरखपुर-यशवंतपुरम विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार व सोमवार को तथा गाडी संख्या ०२५९२ यशवंतपुरम-गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को चलेगी. गाडी संख्या ०२६६९ चेन्नई-छपरा विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार व शनिवार को तथा गाडी संख्या ०२६७० छपरा-चेन्नई विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार व बुधवार को रवाना होगी. इसी तरह गाडी संख्या ०२९७५ मैसूर-जयपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को तथा गाडी संख्या ०२९७६ जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अपने स्थानों से रवाना होगी. इसी तरह ०७००७ सिकंदराबाद-दरभंगा विशेष ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शनिवार को तथा गाडी संख्या ०७००८ दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार को चला करेगी