7 मंडल के 143 परिवार सहायता कें इंतजार में
अधिक बारिश में ढहे माकानों की आर्थिक सहायता कब मिलेगी?
चांदूर बाजार/दि.2 – वर्ष 2021 के जून से सितंबर माह में हुई अति बारिश से चांदूर बाजार तहसील के 7 मंडल के 143 मकान बारिश के कारण ढह गए. इसके बाद भी शासन की ओर से अब तक सरकारी सहायता नहीं दी गई. वे परिवार उन्हें शासन की ओर से कब आर्थिक सहायता मिलेगी, इस प्रतिक्षा में बैठे है.
ज्यादा बारिश के कारण तहसील में बडी संख्या में जो घर ढह गए थे, उन घरों को मुआयना करने के बाद पटवारी ने अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत की थी. तहसीलदार के माध्यम से वह नुकसान भरपाई की वह रिपोर्ट जिलाधिकारी को पेश की गई. इसके बाद अब तक शासन की ओर से नुुकसान भरपाई मिली ही नहीं. वे पीडित परिवार आज भी सरकारी सहायता के इंतजार में हैं. 2021 के मई माह में तहसील के 146 मकान गिरे थे, उन्हें रुपए मिल गए. परंतु जून से सितंबर माह के बीच अति बारिश के कारण घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें कब सहायता मिलेगी, इस ओर सरकार ध्यान दें, ऐसी मांग भी पीडित परिवार व्दारा की जा रही है.