मुख्य समाचारविदर्भ

धारणी में होस्टल हेतु 15 करोड आवंटित

शीघ्र होगा पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों हेतु भवन

* विधायक पटेल का निरंतर फालोअप फलीभूत
धारणी/दि.27– विधायक राजकुमार पटेल के सतत प्रयासों से धारणी में पिछडे वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के लिए शानदार छात्रावास बनाया जा रहा है. इसके लिए 15 करोड के खर्च को प्रशासकीय मान्यता मिल गई है. शीघ्र ही टेंडर जारी होगा और भवन का निर्माण भी शुरु होगा. उल्लेखनीय है कि नया छात्रावास स्टेट ऑफ दी आर्ट सुविधाओं से परिपूर्ण होगा जिसमें दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए रैम्प सहित प्रसाधन की सुविधा भी होगी.
विधायक पटेल ने सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग से लगातार पत्राचार कर धारणी में छात्रावास की नितांत आवश्यकता होने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद लगातार फालोअप लिया. उन्होंने प्रस्तावित जगह और भवन के नक्शे भी सबमिट कर प्रस्ताव को मान्यता देने का अनुरोध लोनीवी उपविभाग धारणी को दिया. समाज कल्याण आयुक्त पुणे ने डॉ. आंबेडकर पिछडा वर्ग शासकीय वस्तीगृह को मंजूर किया. प्रस्ताव खर्च को भी मान्यता दी. हाल ही में राज्यपाल से मंजूरी और प्रशासकीय मान्यता का पत्र अपर सचिव अनिल आहिरे व्दारा प्राप्त हो गया है. जिससे धारणी में प्रशस्त इमारत शीघ्र बनेगी. वर्षो बाद मेलघाट के जनजातिय विद्यार्थियों को सुविधा प्राप्त होगी. विधायक पटेल के प्रस्ताव को मान्य करने से धारणी में हर्ष की लहर है.

Related Articles

Back to top button