विदर्भ

नागपुर के १५ पुलिस कर्मचारी निलंबित

नागपुर/दि. १४ – ड्युटी से लगातार गैरहाजिर रहने वाले व इलाज के नाम पर छुट्टी लेकर गैर हाजिर रहने वाले १५ पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने दिये है. पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने लगातार गैर हाजिर रहने वाले करीब १२५ कर्मचारियों को मुख्यालय में बुलाकर फटकार लगाई. लगातार अनुमपस्थित रहने के कारण उनका कार्यभार दूसरे कर्मचारियों पर आता है. इस वजह से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की समीक्षा लेकर पुलिस आयुक्तम अमितेशकुमार ने अनुपस्थित रहने का ठोस कारण न होने पर १५ पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.

Back to top button