* हादसे रोकने परिवहन विभाग सक्रिय
नागपुर/दि.17- समृद्धि महामार्ग पर रोजाना दुर्घटनाओं की खबरें आ रही है. परिवहन विभाग ने दावा किया कि हाइवे पर रोज 15 हजार से अधिक वाहन आना-जाना कर रहे हैं. अनेक हादसों की वजह खराब टायर बताई गई. इसलिए आरटीओ ने शिर्डी, संभाजीनगर के बाद नागपुर क्षेत्र में भी नाइट्रोजन हवा और पंक्चर मरम्मत की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई है.
परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवार ने टायर कंपनी सीएट की मदद से निःशुल्क टायर जांच, हवा आदि की सुविधा का शुभारंभ किया था. ऐसे ही और सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है. नागपुर के आरटीओ राजा गिते के हस्ते भी ऐसी सुविधा शुरु की गई है.
गीते ने बताया कि शिर्डी-घोटी तक और दो द्वार है. जो हाल ही में शुरु किए गए हैं. नागपुर-शिर्डी तक 20 एंट्री पॉइंट है. इस हाइवे पर रोज 15 हजार वाहन दौड़ रहे हैं. लगभग 70 प्रतिशत वाहनों की एंट्री नागपुर, शिर्डी, औरंगाबाद इन शहरों से हो रही है. इसलिए इन स्थानों पर टायर की जांच की जा रही. गीते ने बताया कि नाइट्रोजन हवा से टायर अधिक गर्म नहीं होता. इसलिए यही हवा भरी जा रही.