विदर्भ

राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ को 150 करोड निधि मंजूर

उच्च व शिक्षण मंत्री उदय सामंत की जानकारी

नागपुर/दि.4 – राज्य सरकार व्दारा मुंबई, औरंगाबाद तथा नागपुर यहां राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ 2014 अधिनियम स्थापित कर उसके लिए पिछले दो सालों में 150 करोड रुपए की निधि मंजूर की है. नागपुर के वरणगांव परिसर में 60 बीघा जमीन नागपुर विद्यापीठ को दी. इस जगह पर शैक्षणिक संकुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा विद्यापीठ विकास के लिए निधि कम नहीं पडने दी जाएगी ऐसा उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री उदय सामंत ने कहा.
शासकीय विधि महाविद्यालय मुंबई, महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ नागपुर के विविध उपक्रमों की समीक्षा व शासकीय विधि महाविद्यालय मुंबई के आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना उपक्रम अंतर्गत भारतीय संविधान के प्रावधान पर आधारित पुस्तिका के प्रकाशन समारोह में वे बोल रहे थे.
इस समय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश दिपांकर दत्ता, मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमुर्ति शुके्र, उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रसतोगी, महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ नागपुर के कुलगुरु विरेंद्र कुमार, शासकीय विधि महाविद्यालय मुंबई की प्राचार्या अस्मिता वैद्य, बार कॉउंसिल सदस्य तथा प्राध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button