नांदगांव में १५१ लोगों ने किया रक्तदान
मुख्यमंंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर युवा सेना का आयोजन
प्रतिनिधि/दि.३१
नांदगांव खंडेश्वर – कोरोना के बढते संक्रमण के चलते राज्य में खून की कमी महसूृस की जा रही है. जिसके चलते शिवसेना पार्टी प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिबिर में १५१ लोगों ने रक्तदान किया. शिबिर में महिला सहित पटवारी, वकील संघ, पुलिस कर्मचारी और शिक्षकों ने बढ चढकर सहभाग लिया. रक्तदाताओं को युवा सेना की ओर से एक पौधा व प्रमाणपत्र भी दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद अनंत गुढे ने की. इस अवसर पर तहसीलदार पीयुष चिवंडे, गुट विकास अधिकारी विनोद खेडकर, थानेदार संतोष भंडारे, मंगरुल चव्हाला के थानेदार पडघान, बालासाहब राणे, विलास सावदे, समृद्धी महामार्ग के प्रबंधक पांडे, शोभा लोखंडे, रेखा नागोलकर, प्रमोद ठाकरे, प्रवीण चौधरी, श्रीकृष्ण सोलंके, सुरेश राजगुरु मौजूद थे. रक्तदान शिबिर के सफल आयोजन के लिए सरपंच गोकूल राठोड, मधुकर कोठाले, पवन ठाकरे, रोशन कडू, अनिकेत मोरे, पवन पुसदकर, आशीष हटवार, शुभम ढाकुलकर, पवन शिरभाते, भूमेश्वर गोरे, निलेश मारोटकर, अमन मानकर, विक्की बावीसथले, विशाल बसवनाते, रोशन भातुलकर, श्याम मूले, भास्कर सोनटक्के, दिनेश शार, संदीप अंभोरे, मनोज बनारसे, भावेश भांबूरकर, तेजस जवलकर, अक्षय मूले, अंकुश रावेकर, देवेंद्र कंटाले, अमर डोफे, गौरव झिमटे, अनूप काकडे ने प्रयास किया.