अमरावतीविदर्भ

विदर्भ में कोरोना के १५५० नये मरीज मिले, ५७ की मौत

लगातार बढ रहीं नये संक्रमितों व कोरोना मौतों की संख्या

  • अब तक १३ हजार ६८ मरीजों को मिला डिस्चार्ज

  • ठीक होनेवालों की संख्या काफी हद तक राहतकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ –विदर्भ परिसर में बीते २४ घंटों के दौरान कोरोना के १५५० नये संक्रमित मरीज (1550 newly infected patients of Corona) पाये गये तथा ५७ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. यह एक दिन के दौरान नये संक्रमितों के पाये जाने और कोविड संक्रमितों की मौत होने की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही विदर्भ में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ३९२१५ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक ११२८ संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि इसके साथ ही दिलासा दायक खबर यह भी है कि, विदर्भ क्षेत्र में अब तक १३ हजार ६८ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है. गत रोज नागपुर में सर्वाधिक १०७१ नये संक्रमित मरीज पाये गये और एक ही दिन के दौरान सर्वाधिक ५२ संक्रमितों की मौत हुई. नागपुर में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार २२५ पर जा पहुंची है. जिसमें से ८१४ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को नागपुर जिले में १ हजार ३६ मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. वहीं अमरावती में मंगलवार को ११३ नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसके चलते अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ४८०० पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक ११२ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं ३ हजार ५०४ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और १ हजार १८४ मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उधर यवतमाल जिले में मंगलवार को २४ घंटे के दौरान ११० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. वहीं दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में यवतमाल शहर निवासी ४३ वर्षीय पुरूष व ४४ वर्षीय महिला का समावेश रहा. यवतमाल में अब तक २ हजार ८२४ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ७१ मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा वर्धा जिले में मंगलवार को ५७ नये मरीज पाये गये और एक मरीज की मौत हो गयी. वर्धा में कुल संक्रमितों की संख्या ७७२ हो चुकी है. जिनमें से १७ संक्रमितों की मौत हो गयी है और ४६७ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. बुलडाणा जिले में मंगलवार को ५४ लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या २६८९ पर जा पहुंची है. जिसमें से १८९५ मरीजों की मौत हो चुकी है. गत रोज गोंदिया जिले में ४४ नये संक्रमित पाये जाने के चलते कुल संक्रमितों की संख्या १ हजार ११० हो गयी है. जिसमें से ७६७ मरीज इलाज पश्चात ठीक हो गये है.

Related Articles

Back to top button