विदर्भ

रेल गाडी से कटकर 10 वर्ष में 158 हाथियों की मौत

इंदौर/दि.1 – आप को जानकारी आश्चर्य होगा कि, यह सरकारी आंकडा वन्यजीव प्रेमियों को चिंता में डाल सकता है. देश में पिछले 10 वर्ष के दौरान रेलगाडी की टक्कर से कुल 158 हाथियों की मौत हुई है. मध्यप्रदेश के निमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड ने सोमवार को बताया कि, उसके आवेदन पर केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायू परिवर्तन मंत्रालय के प्रोजेक्ट एलीफंट डिविजन ने सूचना के अधिकार कानून के तहत यह जानकारी दी है.

Back to top button