वरुड/दि.15– उपविभागीय अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से रेती की तस्करी करने वाले 7 ट्रक मालिक के खिलाफ अंतरिम आदेश के अनुसार करीब 16 लाख 57 हजार 198 रुपए का जुर्माना की 25 प्रतिशत रकम भरकर सभी ट्रक छोडे गए. अंतिम आदेश में यह रकम बढाने की संभावना व्यक्त की गई है.
शासन के नियमानुसार रात या तडके गौण खनीज की यातायात या नदी से गौण खनीज के उत्खनन पर पाबंदी है. फिर भी वरुड तहसील समेत मध्यप्रदेश से बडे पैमाने में रेती की तस्करी की जा रही है. इस ओवरलोड रेती तस्करी के कारण रास्ते खराब हो रहे थे. इसके खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी थी. जिसके कारण रेती तस्करी का व्यवसाय काफी फलफुल रहा था. इन रेती माफिया के खिलाफ कार्रवाई न होने से सामान्य जनता भी परेशान हो गए थे. कार्रवाई की मांग को देखते हुए उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले ने स्वयं आगे आकर पिछले माह विभिन्न जगहों पर छापा मारकर 7 ट्रक पकडने की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में सातों ट्रक मालिक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की. करीब 16 लाख 57 हजार 198 रुपए का जुर्माना ठोका गया है. उपविभागीय अधिकारी ने यह अंतरिम आदेश दिये है. आदेश में जुर्माने की रकम बढाए जाने की संभावना है, यह सभी ट्रक मालिकों से 25 प्रतिशत जुर्माने की रकम लेने के बाद ट्रक छोडे जाने की बात उपविभागीय अधिकारी कार्यालय की ओर से बताई गई है. जिससे रेती तस्करों में खलबली मच गई है.