विदर्भ

16 गौवंश को दिया जीवनदान

शिरजगांव कस्बा पुलिस ने की छापा मार कार्रवाई

परतवाडा/ दि. 6- जिले भर में प्रतिबंधित गौवंश की तस्करी व मांस बिक्री धडल्ले से शुरू है. ऐसी एक घटना शिरजगांव कस्बा पुलिस थाना क्षेत्र के करजगांव से पलासखेड मार्ग पर उजागर हुई. शिरजगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी करते समय छापा मारकर 16 गौवंश को जीवनदान दिया. परंतु 9 आरोपी फरार होने मेंसफल रहे.
जानकारी के अनुसार 9 लोग अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर 16 गौवंश को हाफते हुए ले जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों ने जैसे ही पुलिस को देखा वैसे ही गौवंश को रास्ते पर छोडकर सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने गौवंश समेत 4 लाख 40 हजार रूपए का माल बरामद किया है. गौवंश को रासेगांव की गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक अतुलकुमार नवगिरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन मेंं शिरजगांव के थानेदार प्रशांत गीते के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी मनोहर शिरसाट, मनोज पंडित, सुनील खरडे, प्रताप ओलीछत्री, सागर जाधव, अजय कुमरे के दल ने की.

 

 

Related Articles

Back to top button