
अमरावती/दि.1 – जिले की 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो गई है. ऐसे में अब सभी गांवों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. साथ ही ग्रापं चुनाव को जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की रंगीत तालिम माना जा रहा है. जिसके लिए राजनीतिक दलों में जोरदार रस्साकशी देखी जा रही है और चौक चौपालों पर राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म है. साथ ही गांवस्तर के नेता अपने-अपने काम पर लग गये है. इन तमाम बातों के चलते जिले भर में वातावरण पूरी तरह से राजनीतिक हो चला है.
जिले की 14 तहसीलों की 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव का रणसंग्राम शुरु हो गया है. साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव में अभी से मोर्चा बंदी करनी शुरु हो गई है. जिसके चलते ऐन कडाके की सर्दी के बीच गांवों में राजनीतिक वातावरण तपना शुरु हो गया है. उल्लेखनीय है कि, जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, भाजपा व अन्य स्थानीक आघाडियों की सत्ता है. किंतु इस बार सरपंच पद के लिए सीधे जनता के जरिए चुनाव होना है. जिसके चलते इस चुनाव को अभी से राजनीतिक स्वरुप प्राप्त हो गया है और ग्राम चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करते हुए गांव की सत्ता प्राप्त करने हेतु राजनीतिक प्रयास शुरु हो गया है. इसके लिए वार्ड व प्रभाग निहाय पदाधिकारियों की मोर्चा बंदी शुरु हो गई है. कुछ स्थानों पर तो युवा वर्ग ने भी ग्रापं चुनाव के लिए शंखनाद भी कर दिया है और गांव की चौपालों पर अब राजनीतिक चर्चाएं शुरु हो गई है.
इस समय प्रत्येक गांव में स्थानीय स्तर पर राजनीतिक अनुमान व कयासबाजी का दौर शुरु हो गया है. साथ ही चुनाव लडने के इच्छूक भी अपने पूरे तामझाम के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए चुनावी प्रचार में जुट गये है और मतदाताओं के घर जाकर प्रत्यक्ष मुलाकात करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. जिला परिषद व पंचायत समिति के आगामी चुनाव को देखते हुए इस बार ग्राम पंचायत के चुनाव में काटे की टक्कर रहेगी, यह निश्चित है. जिसके चलते ग्रामीण स्तर के नेताओं को सबकी राजीनाराजी दूर करते हुए नये जोश के साथ चुनाव का सामना करने हेतु व्यूह रचना तैयार करनी पड रही है. वहीं इस चुनाव में अपनी ही पार्टी का प्रभाव दिखाई दे, इस बात के मद्देनजर सभी पार्टीयों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता काम पर लग गये है. साथ ही साथ जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव लडने के इच्छूक उम्मीदवारों ने अपने निर्वाचन का रास्ता आसान करने हेतु ग्राम पंचायत चुनाव में ध्यान देते हुए ग्रामीणस्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता से संपर्क बढाने व नजदीकी साधने का काम शुरु कर दिया है.
* ऐसा है चुनावी कार्यक्रम
– 28 नवंबर से 2 दिसंबर की कालावधि मेें नामांकन प्रस्तुत करना
– 5 दिसंबर को नामांकनों की पडताल
– 7 दिसंबर को नामांकन पीछे लेने की अंतिम तिथि, पश्चात चुनावी मैदान में मौजूद उम्मीदवारों की अंतिम सूचि का प्रकाशन
– 18 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान
– 20 दिसंबर को मतगणना व नतीजों की घोषणा
* किस तहसील में कितनी ग्रापं की संख्या
अमरावती 12
भातकुली 11
तिवसा 12
चांदूर रेल्वे 17
धामणगांव रेल्वे 07
नांदगांव खंडे. 17
वरुड 23
मोर्शी 24
अचलपुर 23
चांदूर बाजार 24
दर्यापुर 25
अंजनगांव सुर्जी 13
धारणी 23
चिखलदरा 26