विदर्भ में १४७३ नये मरीज, ३६ की मौत
(163 new patients in Vidarbha, 37 died) मरीजों की संख्या ३७२३६ और मृतकों की संख्या १०८४ पर पहुंची
प्रतिनिधि/ दि.२२
नागपुर – विदर्भ में पिछले चार दिनों से रोजाना मरीजों की संख्या हजार के उपर दर्ज की जा रही है. कल शुक्रवार को १४७३ नये मरीज पाये गए और ३६ लोगों की मौत हो गई है. मरीजों की संख्या ३७२३६ पर पहुंची है, वहीं मृतकों की संख्या १०८४ हो गई है. खास बात यह है कि पिछले दो दिनों से वाशिम जिले में एक भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाया गया और शुक्रवार को नागपुर के ठिक पीछे चंद्रपुर जिले में सबसे ज्यादा मरीज दर्ज किये गए है. नागपुर जिले में १०२४ मरीज पॉजिटीव पाये गये है.
यहां मरीजों की संख्या १८७४६ पर जा पहुंची है. २८ मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या ६५३ पर पहुंच गई है. ठिक हुए मरीजों की संख्या ९३६४ हो गई है. फिलहाल ८७२९ मरीज इलाज ले रहे है. चंद्रपुर जिले में ५५ मरीज पॉजिटीव पाये गए है, मरीजों की संख्या १३०६ हो गई है. अब तक यहां १३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वर्धा जिले में ४७ मरीज कोरोना बाधित होने की बात सामने आयी है. प्रभावितों की कुल संख्या ५५९ हो गई, एक मरीज की मृत्यु से मरने वालों की संख्या १५ पर पहुंची है. ३७२ मरीज ठिक हुए १७५ मरीजों पर इलाज शुरु है.
इसी तरह बुलढाणा में ३४ मरीज पॉजिटीव पाये गए है. मरीजों की संख्या २४७५ हुई है. भंडारा जिले में ३५ मरीज दर्ज किये गए. एक मरीज की मौत हो गई. गोंदिया जिले में ४४ मरीज पॉजिटीव पाये गए, मरीजों की संख्या ९५४ हुई. गडचिरोली जिले में सबसे कम मरीज दर्ज किये गए, ६ मरीज पॉजिटीव आने से यहां संख्या ८७२ पर जा पहुंची है. यवतमाल जिले में और ४० मरीज पॉजिटीव पाये गए, एक की मौत हो गई. अमरावती में ४ की मौत और ११८ मरीज पॉजिटीव आये है. यहां की संख्या ४३३४ पर जा पहुंची है.