विदर्भ

17 प्रतिशत विद्यार्थी नहीं पढ सकते अपनी भाषा

प्रदेश में तीसरी कक्षा तक विद्यार्थियों का सर्वे

* गणित में भी आधे से अधिक को जोड घटाना नहीं आता
नागपुर-दि. 8 प्रदेश के कक्षा तीसरी तक विद्यार्थी का एक सर्वेक्षण घोषित हुआ है. जिसमें बताया गया कि 63 प्रतिशत विद्यार्थियों को जोड घटाना नहीं आता. 17 प्रतिशत विद्यार्थी मराठी भाषा नहीं पढ सकते. 45 प्रतिशत छात्र-छात्राएं तीन अंकों का जोड भी नहीं कर सकते. 12 से 30 प्रतिशत विद्यार्थियों का गणित बहुत कच्चा होने की जानकारी शिक्षा विभाग के बुनियादी अध्ययन अभ्यास नामक सर्वेक्षण ेमें दी गई है. राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर जोर दिया जा रहा है. महाराष्ट्र की स्थिति हालाकि अन्य राज्यों से बेहतर है. फिर भी उसमें प्रगति की आशा व्यक्त की गई है.
* 578 शालाओं में सर्वे
यह सर्वे 578 स्कूलों में किया गया. 50308 विद्यार्थियों से गणित, भाषा और अन्य विषयों पर प्रश्न पूछ गये. मराठी माध्यम की 113 शालाओं में सर्वे किया गया. 17 प्रतिशत विद्यार्थी अक्षर नहीं पढ सके. अंग्रेजी माध्यम की 140 शालाओं में सर्वेक्षण हुआ. 12 प्रतिशत विद्यार्थी प्राथमिक अंग्रेजी अक्षर नहीं पढ सके. शब्दोच्चार जांच में 12 में से 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे.
* गणित में सुधार की गुुंजाइश
संख्या ज्ञान विषय के लिए जांच की गई. 60 प्रतिशत विद्यार्थी 4 अंको की संख्या पढ सके. 45 प्रतिशत विद्यार्थी 3 अंको का जोड नहीं कर पाए. 12 प्र्रतिशत विद्यार्थी को एक अंक की संख्या का भी जोड घटाना करने में अटक गये. 33 प्रतिशत विद्यार्थी 2 अंकों का जोड घटाना नहीं कर पाए.

* सर्वेक्षण के अन्य सार
– 39 प्रतिशत विद्यार्थी तारीख, वार, माह नहीं पहचान पाए.
– 71 प्रतिशत विद्यार्थी गुनाकार कैसे करते हैं यह समझते हैं.
– 19 प्रतिशत अपने हाथों की उंगलियों पर गणित करते हैं.
– 73 प्रतिशत विद्यार्थी कागज और पेन्सिल का उपयोग कर गणित हल कर सके.
– 8 प्रतिशत विद्यार्थी तुरंत उत्तर दे गये.

Related Articles

Back to top button