नागपुर/ दि.14– पिछले कुछ दिनों से राज्य के पुलिस दल के बारे में कई खबरे सामने आ रही है. इसमें नागपुर पुलिस दल की हमेशा चर्चा रहती है. कानून, सुव्यवस्था ताक रखे जाने जैेसी नकारात्मक खबर के कारण कभी पुलिस के तबादले के बारे में उठाए गए सकारात्मक कदम के बारे में हमेशा कहा जाता है. फिलहाल नागपुर पुलिस दल की एक अलग ही खबर सामने आयी है. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पुलिस दल के करीब 17 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
बीमार होने के कारण या अन्य किसी कारण से पिछले छह माह से ज्यादा वक्त तक छुट्टी पर रहने वाले और बार-बार सूचना देने के बाद भी ड्युटी पर न लौटने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. कोई भी ठोस कारण न बताते हुए काम से गैर हाजिर रहने वाले करीब 17 पुलिस कर्मचारियों को नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने निलंबित किया हेै. स्वास्थ्य और अन्य छुट्टी लेकर लगातार गैर हाजिर रहने वाले पुलिस कर्मचारियों की सूची तैयार की गई थी. इसमें कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश था. इस बीच बार-बार गैरहाजिर रहने वाले इन सभी पुलिस कर्मचारियों को दो दिन पूर्व ड्युटी पर उपस्थित रहने के आदेश दिये थे. इसके बाद कुछ कर्मचारी उपस्थित हुए. जो उपस्थित नहीं हो पाये वे ठोस कारण नहीं बता पाये, इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. 17 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और कुछ कर्मचारी निलंबित होने के मार्ग पर रहने की जानकारी मिली है. एक ही वक्त में 17 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किये जाने का मामला सामने आया है.