विदर्भ

अलचपुर तहसील के 1730 पात्र किसान अनुदान की प्रतीक्षा में

नाममात्र किसानों के खाते में जमा हुआ अनुदान

परतवाडा/दि.7– फसल कर्ज की नियमित किश्त अदा करने वाले किसानों को ्रप्रोत्साहन अनुदान अंतर्गत 50 हजार अनुदान राज्य सरकार ने घोषित किया था. किसानों को लाभ देने वाली यह योजना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रमुखता से घोषित की थी. जुलाई माह से किसानोें के खातें में यह रकम जमा होने वाली थी, लेकिन राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार आने के बाद उन्होंने इस योजना में बदलाव किया. अनुदान राशि किसानों के सीधे खाते में जमा करने का ढिंढोरा पीटा. लेकिन अभी तक पात्र लाभार्थी किसान इस लाभ से वंचित हैं. अचलपुर तहसील के कुल 1730 पात्र किसान अभी भी अनुदान की प्रतीक्षा में हैं.
अचलपुर तहसील के नियमित कर्ज की किश्त लौटाने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक और सेवा सहकारी संस्था के 2576 किसान लाभार्थी ठहरे थे. इसमें से केवल 746 किसानों को ही लाभ मिला हैं. गिनती के किसानों के खाते में यह रकम प्राप्त हुई लेकिन अभी तक तहसील के 1730 पात्र किसान इस अनुदान से वंचित हैं. नियमित कर्ज अदा करने वाले किसानों को 50 हजार रुपए अनुदान देने बाबत यह घोषणा की गई थी. लेकिन 31 जून तक राज्य के किसानों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे ऐसा कहा गया. शिंदे व फडणवीस सरकार व्दारा बदलाव किए जाने के बाद गिनती के किसानों के खातें यह रकम जमा हुई. लेकिन अभी तक अधिकांश किसान इस योजना के लाभ से वंचित हैं. शासन व्दारा की गई घोषणा के मुताबिक शेष किसानों के खाते में विविध चरणों में अनुदान आएगा ऐसा कहा गया था, पहले चरण में तहसील के 846 किसानों को लाभ मिला हैं. दूसरा चरण नवंबर माह में जमा होगा ऐसा कहा गया था. लेकिन दिसंबर माह शुरु होने के बाद भी अनुदान जमा नहीं हो पाया हैं.

Related Articles

Back to top button