विदर्भ

महाप्रलय से प्रभावित किसानों को हेक्टेयर १८ हजार की दी जाएगी मदद

राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार की घोषणा

भंडारा/दि.४ – पूर्व विदर्भ में आए महाप्रलय से जिन किसानों की खेतीबाड़ी डूब गई है. उन किसानों को हेक्टेयर १८ हजार रुपयों की मदद दिए जाने की घोषणा राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने की है. जबकि किसानों की ओर से हेक्टेयर ५० हजार रुपयों की मांग की गई थीं. वडेट्टीवार ने आज भंडारा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की. यहां बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने संजय सरोवर बांध के सभी गेट खोल दिए. जिससे महाप्रलय का सामना करना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश सकरार की ओर से यदि महाराष्ट्र सरकार को समय पर सूचित नहीं किया गया.
जिसके चलते भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गडचिरोली और नागपुर जिले में बाढ़ के हालात निर्माण हो गए. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गडचिरोली जिले को महाप्रलय का सामना करना पड़ा है. बाढ़ की वजह से सैंकड़ों घर पानी में डूब गए और खेतीबाड़ी का भी नुकसान हुआ है. ग्रामीण इलाकों को पानी ने घेरकर रखा था. भंडारा-गोंदिया जिले में आयी बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. जिससे नदी तट पर रहनेवाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

Related Articles

Back to top button