अमरावतीविदर्भ

दर्यापुर में शिंदे सरकार अपने व्दारा उपक्रम… की

जनतासमस्या सुनने अधिकारी पहुंचे शिवगिर बाबा कॉलोनी

बालासाहब की शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख गोपाल अरबट की संकल्पना
दर्यापुर-/ दि.11 दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्र के शिवगिर बाबा कॉलोनी के नागरिक पिछले कई वर्षों से रास्ता, नाली, बिजली मीटर, नल कनेक्शन जैेसी समस्याओं से परेशान थे. जनता ने अपनी समस्या बालासाहब की शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट को बताई. इसपर उपाय के रुप में गोपाल अरबट ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शिंदे सरकार अपने व्दारा संकल्पना के तहत अभियान शुरु किया.
गोपाल अरबट ने उपविभागीय अधिकारी मनोज लोनरकर, तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, नप. प्रशासक नंदू परलकर से चर्चा की. अधिकारी, प्रतिनिधि का दल नागरिकों की समस्या जानने के लिए शिवगिर बाबा कॉलोनी में पहुुंचे. जिला प्रमुख गोपाल अरबट के नेतृत्व में शिंदे सरकार का जनता दल आयोजित किया गया. इस समय जनता की समस्या जानकर इसपर तत्काल हल निकाला गया. इस कॉलोनी में पिछले 20-25 वर्षों से नाथजोगी समाज भिक्षा मांगकर उनके परिवार का भरनपोषण करते है. गांव-गांव भिक्षा मांगने जाते है, तब छोटे बच्चे पकडने वाले गिरोह के सदस्य है, ऐसी अफवाह फैलाकर कुछ समाज कंठक इस समाज के लोगों को बेवजह मारते है. नगर परिषद के माध्यम से उन्हें पहचानपत्र दिया जाए, जिससे उनपर अन्याय नहीं होगा, इसी तरह घरकुल योजना में उनका नाम शामिल कर घरकुल दें, बिजली कनेक्शन, रास्ते, नाली आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग गोपाल अरबट ने प्रशासन के समक्ष रखी. इसपर जल्द ही मुख्याधिकारी नंदू परलकर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया.
इस समय दर्यापुर नगर परिषद मुख्याधिकारी नंदु परलकर, नायब तहसीलदार प्रविण जमदाले, सहायक गुटविकास अधिकारी सुरेश रामागडे, पटवारी विजय वाघमारे, जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट, तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, उपतहसील प्रमुख पंजाबराव नागे, विधानसभा संघटक वैभव भांडे, तहसील संगठक अतुल सगणे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, गणेश गावंडे, विनय गावंडे, राहुल भुंबर, विलास साखरे, सागर गेठे, प्रतिक लाजुरकर, गजानन खेडकर, गणेश साबले, ज्ञानेश्वर येवले, गजानन सनिशे, जगन्नाथ सनिशे, धनराज सनिशे, बाजीराव शिंदे, विजय शिंदे, राजेंद्र बाबर, जितेश बाबर, नामदेव शिंदे, मारोती शिंदे, सदाशिव खोपे, बाबाराव शिंदे, पांडुरंग शिंदे, बादल शिंदे, सागर शिंदे, संजय शिंदे, पंजाब शिंदे, इश्वर शिंदे, बाबुलाल मांडोकार, अनिल शिंदे, सुरेश शिंदे, सागर बाबर, राजेंद्र बाबर, उरामत शहा, वामनराव मोहोड, सुरज मोहोड, मोहन शिंदे, आकाश शिंदे, सागर शिंदे, भारत शिंदे, गणेश शिंदे, राजा शिंदे, हिरा शिंद, अर्जुन शिंदे, आकाश शिंदे, ज्ञानेश्वर शिंदे, ईश्वर शिंदे, सुनिल शिंदे, आकाश शिंदे, प्रकाश शिंदे, मारोतीआप्पा शिंदे, सागर मांडोकार, विनोद मांडोकार, बाल्या तांबे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button