नागपुर/दि.07– इतवारी परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस रेल्वे स्टेशन पर एलएजएस पुशिंग का कार्य हो रहा है. जिसके कारण इतवारी स्थानक पर छुटने वाली 18 रेल्वे गाडियां रद्द कर दी गई है. दक्षिण-पूर्व- मध्य रेल्वे व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 मई से 11 मई व 19 मई से 30 मई के बीच विविध काम शुरू है. जिसके कारण 18 रेल्वे गाडियां रद्द की गई है. जिसमें डोंगरगढ- गोंदिया, गोंदिया-डोंगरगढ मेमू पैसेंजर, गोंदिया-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)/नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) गोंदिया मेमू पैसेंजर, रामटेक नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)/नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)- रामटेक मेमू पैसेंजर, बालाघाट-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी)-तिरोडी/ तिरोडी- नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर, तुमसर रोड- तिरोडी/ तिरोडी- तुमसर रोड मेमू पैसेंजर, तिरोडी-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल, टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी) / नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल/शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रेल्वे गाडी का समावेश है.
इन सभी रेल्वे गाडियों को 8 से 11 मई तक रद्द किया गया जा रहा है. इसी तरह नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी-रिवा/ नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)- रिवा एक्सप्रेस 8 से 31 मई के दौरान अस्थायी रुप से रद्द किया गया है. नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 19 से 30 मई व शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस 20 से 31 मई के दौरान अस्थायी स्वरुप में रद्द की गई है.