विदर्भ

यास चक्रवात के कारण नागपुर मार्ग पर जानेवाली १६ रेलगाडिया रद्द

मध्य रेल्वे, दपूम रेल्वे प्रशासन का निर्णय

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४– यास चक्रवात की चेतावनी देने के कारण मध्य रेल्वे और दक्षिण पूर्व रेल्वे ने नागपुर मार्ग पर दौडनेवाली १६ रेलगाडिया रद्द करने का निर्णय लिया है.
ओदिशा और बंगाल की खाडी में यास चक्रवात की चेतावनी देने के कारण आपत्ती व्यवस्थापन व सुरक्षा के दृष्टिकोण से मध्य रेल्वे और दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से जानेवाली १६ रेलगाडिया रद्द की गई है. इस दौरान रद्द की गई रेलगाडियों में २४ मई को रेल्वे गाडी क्रमांक ०२२२१ पुणे-हावडा विशेष रेलगाडी, २७ मई को रेल्वेगाडी क्रमांक ०२२२२ हावड़ा-पुणे विशेष रेलगाडी, २४ मई को रेलगाडी क्रमांक ०२८१८७ पुुणे-सांतरागाछी विशेष रेलागडी २९ मई को रेलगाडी क्रमांक ०२८१७ सांतरागाछी-पुणे विशेष रेलगाडी, २४ मइ को रेलगाडी क्रमांक ०२७६७ नांदेड-तसांतरागाछी, २६ मई को ०२७३६८ सांतरागाछी-नांदेड, २५ व २६ मई को रेल्वे गाडी क्रमांक ०२८३४ हावडा-अहमदबाद विशेष, २५ व २९ मई को रेलगाडी क्रमांक अहमदाबाद-हावडा विशेष रेलगाडी, २५ व २६ मई को रेलगाडी क्रमांक ०२८१० हावडा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस विशेष रेलगाडी २६ व २८ मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा विशेष रेलगाडी , २५ व २६ मई को रेलगाडी क्रमांक ०२२८० हावडा-पुणे विशेष रेलगाडी, २४ व २५ मई को रेलगाडी क्रमांक पुणे-हावडा विशेष रेलगाडी, २५ मई को रेलगाडी क्रमांक ०२९०६ हावडा-ओखा विशेष रेलगाडी, २६ मई को रेलगाडी क्रमांक
०२२६० हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- विशेष रेलगाडी रद्द की गई है.
ऐन समय में यह गाडिया रद्द करने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पडेगा. यात्री इस बदलाव को ध्यान में रखे. यह आवाहन मध्य रेल्वे और दक्षिण पूर्व रेल्वे ने किया है.

Back to top button