विदर्भ

बुलढाणा सेशन कोर्ट में क्लर्क की 18 जगह रिक्त

हाइकोर्ट की विधि सचिवों को नोटीस

नागपुर/दि.3 – बुलढाणा जिला न्यायालय जुनियर क्लर्क की 18 जगह रिक्त रहने के बावजूद याचिकाकर्ताओंं की नियुक्ति नहीं की गई. इसलिए नागपुर खंडपीठ ने मुंबई हाइकोर्ट के प्रबंधक, विधि व न्याय विभाग के सचिव चंद्रपुर जिला प्रमुख न्यायाधीश को नोटीस भेजकर आगामी चार सप्ताह में उत्तर देेने के आदेश दिए.
ंचंद्रपुर जिला न्यायालय के जुनियर क्लर्क की जगह के लिए तीन याचिकाकर्ताओं का चयन किया गया था. लेकिन उनकी नियुक्ति प्रलंबित थी. जिसके चलते उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दाखल की. हाइकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछताछ की, चंद्रपुर जिला न्यायालय की बजाय आप बुलढाणा जिला न्यायालय में नियुक्ति स्वीकारेंगे क्या? इस पर याचिकाकर्ताओं ने हां में उत्तर दिया. बावजूद उन्हें बुलढाणा जिला न्यायालय में नियुक्त नहीं किया गया. इसलिए याचिकाकर्ताओं ने सूचना अधिकार अंतर्गत आवेदन किये जाने पर 18 जगह रिक्त होने की जानकारी मिली. जगह रिक्त होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई. जिसके चलते न्या. शुक्रे और न्या. अनिल पानसरे ने प्रतिवादियों को नोटीस भेजकर चार सप्ताह में उत्तर देने के आदेश दिए. राज्य सरकार की ओर से एड. आशिष कडूकर ने पैरवी की.

Back to top button