विदर्भ

19.46 फीसदी नागरिकों ने लिया बूस्टर डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी

नागपुर दि.27 – देश में कोरोना नियंत्रण में आने के बाद भी विश्व के कुुछ देशों में कोरोना का नया स्वरुप सामने आया है. जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठना ने विश्व को सतर्कता बरतने का इशारा दिया. किंतु उसके पश्चात भी देश में कोरोना वैक्सिन को लेकर नागरिकों द्बारा अनदेखी की जा रही है. 18 से 44 आयु गुट के युवकों ने केवल 19.46 फीसदी ही दूसरा डोज लिया. ऐसा स्वास्थ्य मंत्रालय द्बारा दी गई जानकारी से स्पष्ट हुआ है.
केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन संकेत स्थल अनुसार भारत में भारत में 26 अक्तूबर तक कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सिन का सभी आयु गुट के 219 करोड 57 लाख 54 हजार 191 नागरिकों ने लाभ लिया. जिसमें से 102 करोड 68 लाख 24 हजार 755 लोगों ने पहला व 94 करोड 99 लाख 68 हजार 269 लोगों ने दूसरा डोज लिया. वहीं 21 करोड 89 लाख 61 हजार 267 लोगों ने बूस्टर डोज लिया.
25 अक्तूबर तक 18 से 44 आयु गुट के 51 करोड 62 लाख 96 हजार 393 में से (19.46 फीसदी) 10 करोड 5 लाख 14 हजार 534 लोगों ने बूस्टर डोज लिया. 45 से 59 आयु गट के दूसरा डोज लेने वाले 19 करोड 70 लाख 71 हजार 253 में से (25.72 फीसदी) 5 करोड 6 लाख 93 हजार 87 लोगों ने बूस्टर डोज लिया. 60 वर्ष से अधिक आयु वाले दूसरा डोज लेने वाले 12 करोड 32 लाख 16 हजार 837 नागरिकों में से (39.21 फीसदी) 4 करोड 83 लाख 23 हजार नागरिकों ने बूस्टर डोज लिया.
स्वास्थ्य विभाग के पहला डोज लेने वाले 1 करोड 1 लाख 20 हजार 519 में से (69.85 फीसदी) 70 लाख 69 हजार 358 लोगों ने बूस्टर डोज लिया है. पहले चरण के दूसरा डोज लेने वाले 1 करोड 77 लाख 20 हजार 303 कर्मचारियों में से (78.57 फीसदी) 1 करोड 37 लाख 45 हजार 629 लोगों ने बूस्टर डोज लिया. बूस्टर डोज लेने वालों में सबसे कम सहभाग युवाओं का दिखाई दे रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button