विदर्भ

कत्ल के लिए ले जा रहे 19 गोवंश उदापुर से जब्त

दो आरोपी फरार

* वरुड पुलिस की कार्रवाई
वरुड/दि.28 तहसील के उदापुर शिवार से दो लोग बैलों को एक-दूसरे से बांधकर कत्ल के लिए हांकते ले जाने की जानकारी मिलते ही शनिवार की रात 9 बजे के करीब वरुड पुलिस ने कार्रवाई की. जाल बिछाकर 19 मवेशियों की जान बचाई. लेकिन उन्हें हांकते ले जाने वाले दो आरोपी फरार हो गए. इसमें 2 लाख 61 हजार रुपए का गोवंश जब्त किया गया.
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार आकाश अशोक गाडगे, निरंजन धोंडाजी लोकंडे (दोनों उदापुर निवासी) यह आरोपियों का नाम है. थानेदार प्रदीप चौगावकर ने गुप्त सूचना के अनुसार दो टीम तैयार कर वाहन सहित उदापुर शिवार में रवाना किए. टीम ने उदापुर शिवार में जाल बिछाकर कार्रवाई की.
पुलिस की भनक लगते ही दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. बैल जब्त कर वरुड में गोपालकृष्ण गौरक्षण संस्ता में दाखिल किए गए. फरार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपियों की खोजबीन जारी है.
पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे के मार्गदर्शन में व थानेदार प्रदीप चौगावकर के नेतृत्व में पुलिस अमलदार दिलीप राऊत, नंदकिशोर गवते, गौरव गिरी, राम बदने, किरण दहिवाडे, आकाश शेंडे, विशाल सूर्यवंशी, अमित जिचकार, बन्सी पानजंजाल, वैभव चकवे, राजू मडावी, सुरेश कांबले, चालक राजू पडघामोल, डिगांबर बावणे ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button