चारगड प्रकल्प ग्रस्तों के 2.32 करोड के प्रस्ताव को मंजूरी
विधायक भुयार के प्रयासों से मिली राहत
* उपमुख्यमंत्री अजित पवार का माना आभार
मोर्शी/दि.25– तहसील के निम्न चारगड इस लघु सिंचाई प्रकल्प का काम अधूरा होकर बंद अवस्था पडा है. इसका लाभ अब तक किसानों को मिला नहीं. खोपडा गांव के मूल्यांकन की सुधारित किंमत अंतर्भूत कर सानुग्रह अनुदान का वंचित लाभार्थियों को लाभ दिया जाए, यह मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार से करने से निम्न चारगड लघु प्रकल्प खोपडा के नागरिकों को 2.32 करोड रुपए किमत के प्रस्ताव को विशेषरूप से मंजूरी दी गई है. विधायक भुयार के प्रयास सफल होने से चारगड प्रकल्प ग्रस्तों को राहत मिली है. उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया.
खोपडा गांव के मूल्यांकन की सुधारित किमत अंतर्भूत कर सानुग्रह अनुदान का प्रस्ताव सरकार को मंजूरी के लिए पेश करने संबंध में विधायक देवेंद्र भुयार ने विशेष प्रकल्प जलसंपदा विभाग अमरावती के मुख्य अभियंता को 22 अक्टूबर 2022 को निर्देश दिए थे. विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल अंतर्गत मोर्शी तहसील के निम्न चारगड लघुसिंचाई प्रकल्प में खोपडा के मकानों का चयन 22 जुलाई 2019 में किया गया था. चयन करते समय बजट में गलतियां होने ने नागरिकों ने आपत्ति जताई थी, उन्हें मुआवजा नहीं मिलने से विधायक भुयार ने सरकार स्तर पर प्रयास किया. इसके बाद 28 अगस्त 2023 को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार से मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सिंचाई प्रकल्प का निराकरण करने संबंध में शासनस्तर पर बैठक आयोजित करने की मांग करने पर उन्होंने इस संबंध में जलसंपदा विभाग के अपर मुख्य सचिव को तुरंत निर्देश दिए और निम्न चारगड लघु प्रकल्प खोपडा में बदल हुए मूल्यांकन के अंतर का मुआवजा देने विशेष प्रस्ताव को मंजूरी देने की बात कही. राज्य सरकार ने 20 अक्टूबर 2023 को 119 मूल्यांकन सुधारित हुए प्रस्तावों के मूल्यांकन अंतर का देय 2.32 करोड रुपए किमत के प्रस्ताव को मंजूरी दी. मंजूरी मिलने पर विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार माना.