रेल्वे में नौकरी का झांसा देकर जालसाजी करने वाले 2 गिरफ्तार
वर्धा/दि.10– रेल्वे में टीसी की नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए एक महिला के साथ 13 लाख 50 हजार रुपए की जालसाजी की गई थी. जिसकी बेटी के नाम फर्जी नियुक्ति पत्र देने के साथ ही उसकी वैद्यकीय जाचं करवाते हुए उसे प्रशिक्षण के लिए भेजने का झांसा एक सेवानिवृत्ति पुलिस कर्मचारी सहित दो लोगों ने दिया था. जिसमें से पुलिस कर्मचारी सहित मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वर्धा के नालवाडी परिसर में रहने वाली एक महिला से सेवा निवृत्त पुलिस कर्मचारी रवींद्र अभिमान गुजरकर ने मयूर वैद्य नामक व्यक्ति को यह कहते हुए मिलवाया कि, मयूर वैद्य रेल्वे में एक बडा अधिकारी है और उसकी बेटी को रेल्वे में नौकरी दिला सकता है. जिसके बाद मयूर वैद्य ने उक्त महिला की बेटी को रेल्वे में टीसी पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुए नियुक्ति पत्र भी दिया और उसकी वैद्यकीय जांच करते हुए उसे दिल्ली के सहारागंज ले जाते हुए उसे रेल्वे टीसी के काम का प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके लिए इन दोनों आरोपियों ने उक्त महिला से करीब 13 लाख 50 हजार रुपए की रकम भी वसूल की. परंतु इसके बाद भी जब नौकरी का कोई अता-पता नहीं चला, तो उक्त महिला को अपने साथ हुई जालसाजी का अंदेशा हुआ और उसने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने खुद को रेल्वे का बडा अधिकारी बताने के साथ ही मयूर वैद्य सहित सेवा निवृत्त पुलिस कर्मचारी रवींद्र गुजरकर को गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में गणेश गोटेफोडे (पालांदुर, जि. भंडारा) नामक तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.