विदर्भ

नागपुर से होकर जाएंगी 2 स्पेशल रेल गाडियां

तिरुनलवेल्ली-बिलासपुर-तिरुनलवेल्ली, हावडा-मुंबई-हावडा की मिली सुविधा

नागपुर/दि.11 – ट्रेन नंबर 06070 तिरुनलवेल्ली-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन तिरुनलवेल्ली से 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रति रविवार तथा 06069 बिलासपुर-तिरुनलवेल्ली स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 15 से 29 दिसंबर तक प्रति मंगलवार को चलेगी. गाडी में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें एसी वन टू, थ्री के अलावा स्लीपर व एसएलआर कोच शामिल है. ट्रेन नंबर 06070 तिरुनलवेल्ली से रात 1.15 बजे प्रस्थान कर त्रिवेंद्रम-एर्नाकुलम-कोयंबटूर होते हुए नागपुर दोपहर 2.10 बजे पहुंचेगी. 5 मिनट रुकने के बाद भंडारा रोड अपराह्न 3.26 बजे, तुमसर रोड आगमन 3.43, गोंदिया शाम 4.28, डोंगरगढ 5.30, राजनांदगांव 5.54 बिलासपुर रात 9.35 बजे पहूंचेगी. इस तरह ट्रेन नंबर 06069 बिलासपुर से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान कर राजनांदगांव 11 बजे, डोंगरगढ 11.47, गोंदिया 12.58, तुमसर रोड दोपहर 1.34, भंडारा रोड 1.50 नागपुर 2.55 बजे पहुंच कर मध्यरात्रि 3.15 बजे तिरुनलवेल्ली स्टेशन पर पहुुंचेगी.

हावडा-मुंबई-हावडा-स्पेशल

ट्रेन नंबर 02260 हावडा-मुंबई-हावडा स्पेशल ट्रेन हावडा से 14 दिसंबर व ट्रेन नंबर 02259 मुंबई-हावडा-मुंबई से 16 दिसंबर से अ अगली सूचना मिलने तक चलाई जाएगी. गाडी में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें फस्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी के साथ स्लीपर, पैंट्रीकार व एसएलआर कोच रहेंगे. ट्रेन नंबर 02260 हावडा-मुंबई स्पेशल हावडा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर टाटानगर, बिलासपुर, रायपुर होते हुए राजनांदगांव में तडके 4.12 बजे पहुंचेगी. गोंदिया 5.40 बजे पहुंच कर भंडारा रोड सुबह 6.29, नागपुर 7.40 होते हुए मुंबई रात 9.20 बजे पहुंचेगी. इस तरह ट्रेन नंबर 02259 मुंबई-हावडा स्पेशल मुंबई से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर नागपुर स्टेशन पर आगमन शाम 6.55, भंडारा रोड 7.51, गोंदिया 8.48, राजनांदगांव 10.07 होते हुए अंतिम स्टेशन पर मध्यरात्रि 12.30 बजे पहुंचेग

Related Articles

Back to top button