विदर्भ

2 हजार के नोट बदलने भीड नहीं

बैंकों में सीमित मात्रा में आई गुलाबी करंसी

नागपुर/दि.24- रिजर्व बैंक व्दारा 30 सितंबर तक 2 हजार रुपए मूल्यवर्ग के नोट बदलने में लोगों को कम दिलचस्पी नजर आ रही है. यहां बैंकोें में नोट एक्सचैंज करने का काम आराम से हो रहा है. कोई भीडभाड नहीं है. जिसके कारण कतार भी मुश्किल से ही कहीं-कहीं लग रही है. सभी बैंकों में लगभग यही हाल है. जिससे कर्मचारियों ने भी राहत ली है.
नोट एक्सचैंज करने के लिए अभी काफी वक्त है. उसी प्रकार नोट के बदले छोटे नोट ले जाने की बजाए लोग खातों में ही राशि डिपॉजिट करने पर जोर दे रह हैं. बैंक अधिकारियों ने कहा कि, बदलने के लिए भी कोई फार्म भरकर नहीं देना है. किसी प्रकार की पहचान पत्र आदि नहीं मांगा जा रहा. बावजूद इसके नोट बदलने भीड नहीं है.
उल्लेखनीय है कि 23 मई से नोट बदलने की सुविधा देने के साथ बैंकों को ग्राहकों की सुविधार्थ पंडाल लगाने, पेयजल की व्यवस्था करने कहा गया था. किंतु 23 और 24 दोनों दिन आराम से गिनती के ग्राहक नोट बदलने का नजारा रहा. एक समय में 10 नोट बदले गए.

Back to top button