विदर्भ

पानी के टांके में डूबकर 2 वर्षीय बच्ची की मौत

भंडारा/दि.23 – समीपस्थ लाखांदूर तहसील अंतर्गत मांढल गांव में घर के सामने नल का पानी भरने हेतु बनाए गए टांके के पानी में डूब जाने की वजह से 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. यह घटना विगत रविवार 21 मई की शाम 7.30 बजे के आसपास मांढल गांव में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मांढल गांव निवासी अरविंद मिसार के घर पर जलापूर्ति योजना का पानी नहीं पहुंचता है. जिसके चलते उन्होंने अपने घर के सामने जमीन में टांका तैयार किया है. इस टांके में उतरने के लिए सीढिया भी बनाई गई है. रविवार की शाम अविनाश मिसार की दो वर्षीय बेटी त्रिशा मिसार अपने घर के सामने आंगण में खेल रही थी और खेलते-खेलते वह करीब 3 फीट तक पानी भरे रहने वाले टांके में जा गिरी. यह बात ध्यान में आते ही परिसर में रहने वाले लोगों ने तुरंत ही त्रिशा को पानी के टांके से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने इस बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और मामले की शुरु की गई.

Related Articles

Back to top button